हरिद्वार। शहर कोतवाली में रेलवे रोड स्थित मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक धर्मशाला प्रबंधक का कहना है कि व्यक्ति गत दो-तीन दिनों से धर्मशाला में आकर ठहरा हुआ था आज सुबह कमरा ना खुलने पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने आकर देखा तो दरवाजा अंदर से लॉक था। कमरे के अंदर एक व्यक्ति रस्सी के सहारे लटक रहा था। पुलिस ने उसके पास से मौजूद आधार कार्ड से उसकी पहचान अभिनव सपरा गांधी नगर रोहतक हरियाणा के रूप में की। मृतक के घरवालों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। घटना को संदिग्ध मानते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतक के पास से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है।

हरियाणा का युवक हरिद्वार में फांसी पर झूला


