हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार ही नही अपितु सम्पूर्ण देव भूमि उत्तराखंड की धार्मिक आस्था के लिए देश-विदेश में अपनी पहचान है। अभी यूटूबर बॉबी कटारिया का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरिद्वार तीर्थ नगरी की मान मर्यादा को ताक पर रख आधी रात को चार युवक बिना कपड़े पहने सड़क पर ही मौज मस्ती कर रहे हैं। बनाया गया वीडियो कनखल थाना क्षेत्र के सिंहद्वार के पास गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय के सामने फ्लाईओवर से पहले की बताई जा रही है।
हरिद्वार धर्मनगरी को भी कुछ लोगों ने मौज मस्ती का अड्डा बना दिया है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। घटना जिस स्थान की बताई जा रही है वहां से महज कुछ दूरी पर ही पुलिस का बूथ भी बना है, जहां लोगों की 24 घंटे आवाजाही लगी रहती है, उसके बावजूद भी इन युवकों के हौसले इतने बुलंद है की ये युवक मौज मस्ती में मग्न है।
घटना को लेकर हरिद्वार एसपी सिटी स्वंत्रत कुमार ने बताया कि वीडियो आने के बाद ही इसकी जानकारी प्राप्त हुई है। वीडियो में देखा जा रहा है की चार युवक आधी रात को नशे में धुत मौज मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। इन युवकों के खिलाफ गाड़ी नंबर से पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


