हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रावली महदूद में अज्ञात बदमाशों द्वारा मनी ट्रांसफर संचालक के साथ देर रात लूट का प्रयास किया गया। घटना बुधवार देर रात्रि की ह।ै जब रावली महदूद स्थित फैशन स्टूडियो एंड मनी ट्रांसफर संचालक आशुतोष अपनी दुकान बंद कर अपने घर के लिए जा रहा था। तभी अचानक पीछे से आए तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाश चौहान मार्केट में आशुतोष को रोक कर बातचीत करने लगे। इस दौरान अज्ञात बदमाशों के द्वारा मनी ट्रांसफर संचालक से पैसों का बैग छीनने का प्रयास किया गया। जिसमें वह नाकामयाब रहे। इस दौरान बदमाशों के द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, लेकिन बाइक सवार बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे। रावली महदूद व्यापार मंडल अध्यक्ष विनीत चौहान ने बताया कि बीते वर्ष पहले भी एक मनी ट्रांसफर संचालक के साथ इसी तरह की घटना हुई थी जिसमें गोली लगने से मनी ट्रांसफर संचालक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को क्षेत्र में गश्त बढ़ानी होगी। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मनी ट्रांसफर संचालक आशुतोष के साथ लूट करने का प्रयास किया गया और इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।

लूट के प्रयास में नाकामयाब होने पर झोंका फायर


