हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में कुलाधिपति एसके आर्य ने कुलपति हेमलता को पद से हटा दिया है। उन्हें पदमुक्त करते हुए वापस मूल पद पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। आरोप है कि कुलपति हेमलता ने अपने दायित्वों का सही निर्वहन नहीं किया।
उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से गुरुकुल में विभिन्न मामलों को लेकर घमासान चल रहा है। आरोप हैं कि पदो पर अर्हता न रखने वाले बैठे हुए हैं। कर्मचारी भी विभिन्न मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन की राह पर हैं।
2 दिन पहले कुलपति हेमलता ने रजिस्ट्रार सुनील कुमार को पद से हटा दिया था। इसके बाद आज कुलाधिपति ने कुलपति हेमलता को उनके पद से हटा दिया है।