हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में तमंचा लहराना दो युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम लवी सैनी और प्रियांशी सैनी है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो देशी तमंचे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है।
दरअसल रात को 112 नंबर पर पुलिस को किसी ने सूचना दी कि टाटवाला गांव में कुछ लोग डांस करते हुए तमंचे लहरा रहे हैं, जिससे गांव में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास मौजूद लोगों से मामले की जानकारी जुटाई। जांच में सामने आया कि गांव का लवी सैनी और बिजनौर के प्रियांशु सैनी ने लोगों को डर दिखाने के लिए डांस के दौरान तमंचे लहराए हैं।
इससे पहले कि पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अगले दिन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। और दोनों आरोपियों के कब्जे से दो देशी तमंचे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।