हरिद्वार। जनपद में जंगली जानवरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में कभी हाथी तो कभी गुलदार की दस्तक से लोग परेशान है। कभी-कभी हरिन आदि भी क्षेत्र में जंगल से भटकर आ जाते हैं। किन्तु हाथी और गुलदार के आने से खतरा अधिक है। इसी कारण से लोग जंगली जानवरों में रिहायसी इलाकों में आने से खौफजदा है। ताजा मामला बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोहालकी स्थित धूम सिंह एनक्लेव कॉलोनी का है। जहां बीती देर रात गुलदार कॉलोनी में घर के पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया। कुत्ते को उठा ले जाने का मंजर सीसीटीवी में कैद होग गसा। जिसमें गुलदार कुत्ते को उठाकर ले जाता दिखायी दिया। इस घटना के बाद से लोगों में दशहत है।