हरिद्वार। वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज में एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले मेें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के श्यामपुर रेंज में पीली पड़ाव के पास एक युवक रंजीत पुत्र हरिया रोजाना की तरह शुक्रवार को भी खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने उसे किसी तरह गुलदार से बचाया। हमले मेें युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। ग्रामीणों की मदद से युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।