आंगन से 100 मीटर दूर पर छोड़कर भाग गया
नई टिहरी। टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक की भदुरा पट्टी के भरपुरिया गांव में आंगन में खेल रहे बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया। परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा जब हल्ला किया गया तो गुलदार लगभग आंगन से 100 मीटर दूर पर छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों के पीछा करने पर बच्चे को छोड़ दिया गया।
उसके बाद आनन फानन में ग्रामीण में परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है।
घटना लगभग 8 बजे की बताई जा रही है। बालक का नाम आरव पुत्र सूरज सिंह पंवार है जिसकी उम्र 3 साल है। सूचना पर वन रेंज अधिकारी वन विभाग वन क्षेत्राधिकार मुकेश रतूड़ी एवं प्रशासन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव पहुंच हैं।