हरिद्वार। देहरादून से आईं जीएसटी की टीम ने मध्य हरिद्वार के एक प्रसिद्ध मोबाईल विक्रेता की दुकान सहित कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। जीएसटी विभाग की इस कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक जीएसटी चोरी की सूचना पर बुधवार दोपहर देहरादून से आई जीएसटी की टीम ने मध्य हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित एक मोबाईल शॉप पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि टीम को वहां से बिना बिल के कई महंगे मोबाईल हाथ लगे, जिन्हंे टीम ने जब्त कर लिया। इसके अलावा जीएसटी विभाग द्वारा बहादराबाद व रुड़की में भी छापेमारी की सूचना है। जीएसटी विभाग की इस कार्यवाही से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।