विनोद धीमान
हरिद्वार। बहादराबाद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली न्याय पंचायत फेरूपुर में खेल महाकुंभ 2025-26 का जोरदार आगाज महारानी लक्ष्मीबाई मिनी स्टेडियम, बहादुरपुर जट्ट में पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन महंत श्री जयेंद्र मुनि कोठारी (पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन, शाहपुर शीतलाखेड़ा) ने फीता काटकर किया।

इस खेल प्रतियोगिता में न्याय पंचायत फेरूपुर के अंतर्गत आने वाले शाहपुर शीतलाखेड़ा, फेरूपुर, धनपुरा और बहादुरपुर जट्ट सहित विभिन्न गांवों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग के बालक-बालिकाओं ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।


युवा कल्याण विभाग, प्रांतीय रक्षक दल एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन के खेल संयोजक योगेंद्र कुमार (प्रधानाचार्य, जगद्गुरु श्री चन्द्र भगवान इंटर कॉलेज, शाहपुर शीतलाखेड़ा) एवं सहसंयोजक धर्मेंद्र सिंह चौहान (प्रधानाचार्य, आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादुरपुर जट्ट) ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगे विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान राजेश वर्मा (बहादुरपुर जट्ट), विनोद रियल (व्यायाम शिक्षक), मोनीता पालीवाल, महेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, जरनैल सिंह, अनुज कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। खेल महाकुंभ ने क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति नई ऊर्जा और जोश भर दिया।


