ट्रेवल्स व्यवसायियों ने भरी हुंकार, चारधाम यात्रा खोले सरकार, वरना होगा आंदोलन

हरिद्वार। हरिद्वार में पर्यटन से जुड़ी 12 विभिन्न संस्थाओं ने एक मंच पर आकर उच्च न्यायालय द्वारा चार धाम पर 18 अगस्त तक रोक लगाने के निर्णय पर चर्चा की। संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के साथ टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन, ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर एसोसिएशन, हरिद्वार होटल एसोसिएशन, धर्मशाला समिति, बोलेरो एसोसियेशन, टाटा सूमो एसोसियेशन एवं कई अन्य ट्रांसपोर्ट से जुड़ी संस्थाओं ने इस मीटिंग में प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ ट्रैवल व्यावसाई अरविंद खनेजा ने की। संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के संयोजक अभिषेक अहलूवालिया ने कहाकि सरकार को जल्दी से जल्दी चार धाम यात्रा खोलनी चाहिए, क्योंकि यह केवल यात्रा नहीं अपितु बहुत से लोगांे की लाइफ लाइन होने के साथ हिंदुओं की आस्था का आधार भी है। उन्होंने कहाकि सरकार के नाकाफी प्रयासों से उत्तराखंड की ट्रैवल व्यवसाय पर निर्भर जनता को एक अंधेरे कुएं में डाल दिया है। जहां से उनको अपना आज और आने वाला कल अंधकार में दिख रहा है। टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया ने कहा कि परिवहन मंत्री कहीं खो गए हं,ै जो हर तरह से त्रस्त ट्रांसपोर्ट व्यावसाई की तकलीफ नहीं देख पा रहे हैं। जल्दी से सभी टैक्सी मैक्सी से जुड़े सभी व्यापारियों को राहत दी जाए। टूर ऑपरेटर से दीपक भल्ला एवं अंजित कुमार ने कहा कि सरकार ने जो पर्यटन से जुड़े लोगों को राहत की घोषणा कि थी वो अविलंब दी जाए। ट्रैवल ट्रेड से विजय शुक्ला ने कहा कि सरकार जब छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने दे सकती है तो चार धाम यात्रा पर रोक क्यों लगाई है। संजय शर्मा ने कहा कि सरकार अपनी उम्मीद पर खरी नहीं उतर रही है जिससे जन भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। ऐसा ना हो आने वाले समय में सरकार को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। अजय डबराल, अर्जुन सैनी, सुनील जायसवाल, इकबाल सिंह, महेश गौड़, अनुज सिंघल ने भी अपने विचार रखें। सभी ने सामूहिक रूप से तय किया की समस्याओं का यदि शीघ्र निस्तारण नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री शहर विधायक पर्यटन मंत्री परिवहन मंत्री को शहर शहर खोजा जाएगा और उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे। साथ ही पूरे प्रदेश में अन्य स्टेकहोल्डर के साथ मिलकर देहरादून कूच किया जाएगा।मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन कर उनका घेराव किया जाएगा। संचालन गुरु चमन सिंह द्वारा किया गया। बैठक में बलबीर नेगी, दीपक उपाध्याय, मुकेश गिरी, सोम प्रधान, अवतार सिंह, विक्रम राणा, पंकज नेगी, संजय नैथानी, रंजीत सिंह, निर्मल ढिलो, शम्मी खुराना, अंजीत सिंह, पुनीत आहूजा, सुभाष गोस्वामी, हरीश भाटिया, सुन्नी दमीर, हरीश पटेल, सुनील पाल, ललित कुमार, चंद्रकांत कोठारी, अखिलेश सिंह, राजकुमार, अजय डबराल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *