विनोद धीमान
हरिद्वार। जिला एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार एवं डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में युवा कल्याण समिति लक्सर ने रविवार को गोल्डन माइल रन प्रतियोगिता (1600 मीटर) का आयोजन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ के.वी. इंटर कॉलेज लक्सर के मुख्य द्वार से भाजपा के जिला मीडिया संयोजक धर्मेंद्र सिंह चौहान और मास्टर्स गेम्स के मेडलिस्ट एथलीट विजय पाल बसेड़ा ने हरी झंडी दिखाकर किया।

प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम और 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने दमखम दिखाया। खिलाड़ियों को दौड़ के साथ-साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन का संदेश भी दिया गया।

ओपन वर्ग में वंश प्रथम, मोहित भट्ट द्वितीय, और विवेक सिंह तृतीय स्थान पर रहे। और जूनियर वर्ग में विष्णु ने प्रथम, अभय शर्मा ने द्वितीय, और शिशांत ने तृतीय स्थान हासिल किया तो वहीं बालिका वर्ग में आस्था पंवार (ओसपुर, लक्सर) को दौड़ पूरी करने पर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण के दौरान रुड़की के प्रमुख समाजसेवी अजय शर्मा और समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथ ही भाजपा जिला मीडिया संयोजक धर्मेंद्र सिंह चौहान और मीडिया जगत के सचिन आर्य को भी मोमेंटो प्रदान किया गया।
समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार और सत्यपाल ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, अकादमी अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, एथलेटिक एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, अरुण कुमार खन्ना, पूर्व खिलाड़ी विक्रम शाह, मांगेराम सैनी, देवानंद और दीपक ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आशा जताई कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन करेंगे।