युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि नवरात्रि पर मंदिरों में घुमाने के नाम पर एक युवक ने उसे नशीली लस्सी पिलाकर दुष्कर्म किया। युवती की मां ने कोतवाली लालकुआं में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी 19 वर्षीय बेटी ने उसे बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ शीतलादेवी मंदिर घूमने जा रही है। उसने बताया था कि अपनी सहेली और नीरज बिष्ट नाम के अपने दोस्त के साथ मंदिर गई थी। जब युवती घर लौटी तो परिजनों ने उससे देरी से आने का कारण पूछा तो युवती ने दोस्तों के साथ घूमने में देरी का बहाना बना कर टाल दिया। रात को युवती के पिता व अन्य परिजन नीरज बिष्ट के घर गए, तब नीरज के माता-पिता व चाचा से उनका विवाद हो गया। इसके बाद एक समझौता नामा भी लिखवाया गया। उसके बाद वे घर लौट आए, लेकिन उनकी बेटी अगले दिन तक लगातार रो रही थी। जब परिजनों ने युवती से रोने का कारण पूछा तो उसने सारी हकीकत बता दी। युवती ने बताया कि उसके पास नीरज बिष्ट का फोन आया था। जब नीरज ने पूछा कि तुम लोग कहां हो तो युवती ने बताया कि वे शीतला देवी मंदिर जा रहे हैं। इस पर नीरज ने उससे कहा कि वह भी उनके साथ घूमने चलेगा, उसने उन्हें हल्द्वानी बुलाया। हल्द्वानी पहुंचने के बाद नीरज ने उसको स्कूटी पर बिठा लिया और उसकी सहेली ऑटो में बैठकर शीतला देवी मंदिर गई।
मंदिर घूमने के बाद नीरज बिष्ट उसको स्कूटी पर बैठाकर भुजियाघाट ले गया। वहां पर उसने युवती को फास्ट फूड खिलाया। हल्द्वानी लौटते वक्त फिर हल्द्वानी में उसने उसे लस्सी भी पिलाई, इसके बाद युवती को नशा होने लगा। इसके बाद नीरज उसे लेकर बेरीपड़ाव स्थित महालक्ष्मी देवी मंदिर के पास एक घर में ले गया, युवती का कहना है कि उसे नहीं मालूम कि वह उसे किसके घर में ले गया था। जहां नीरज ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बाद में उसे लालकुआं में छोड़ गया। जिसके बाद नीरज ने युवती को धमकी दी थी कि कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसकी वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। वहीं पुलिस ने पीडि़ता की मां की तहरीर पर नीरज बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया है।


