सोमवार की सुबह एक 12 साल की बच्ची खुशी को कोबरा ने डस लिया। घटना उस समय की है जब खुशी स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी। कोबरा के काटने के तुरंत बाद परिजन खुशी को बाजपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए। जहां खुशी ने दम तोड़ दिया।
रामनगर की गोरखपुर बेड़ाझाल के भुवन चंद्र की 12 वर्षीय बेटी खुशी को कोबरा ने काट लिया। घटना के समय खुशी स्कूल के लिए तैयार हो रही थी। बताया जा रहा है कि सांप दरवाजे के पीछे छिपा था। खुशी के परिजन तुरंत खुशी को लेकर अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया।
इसके बाद सांप को पकड़ने के लिए रामनगर से सेव द स्नेक सोसाइटी की टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर कोबरा का रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ा। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।