हरिद्वार। कनखल संन्यास मार्ग स्थित सूरतगिरि बंगला आश्रम में बुधवार की सुबह एक विशाल अजगर निकलने से हडकंप मच गया। अजगर के निकलने की सूचना आश्रमवासियों ने वन विभाग को दी। सूचना देने के कई घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग से कोई कर्मचारी अजगर को पकड़ने के लिए नहीं आया।
बता दें कि आश्रम में चरी का खेत है। सुबह जब आश्रम के कर्मचारी चरी काटने के लिए वहां पहुंचे तो विशालकाय अजगर को देखकर भाग खड़े हुए। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। तत्काल सूचना वन विभाग को दी गई, किन्तु सूचना देने के घंटों बाद भी कोई कर्मी अजगर को पकड़ने नहीं आया। फिलहाल आश्रम वालों ने किसी तरह से अजगर को बड़े ड्रम के नीचे पहुंचाया। अभी तक वन विभाग की ओर से कोई भी कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।