हरक सिंह रावत के आवास पर कांग्रेसी नेताओं का अचानक जमावड़ा बढ़ गया। जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
दरअसल, हरक सिंह रावत भाजपा छोड़कर कांग्रेस में तो शामिल हुए, लेकिन कांग्रेस में उनकी सक्रियता ना के बराबर रही। इस बीच अचानक कांग्रेसी नेताओं का उनके घर पहुंचना राजनीतिक गलियारों में कई चर्चाओं को गर्म कर रहा है। खबर आई कि हरक सिंह रावत के घर पर कई कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ। दरअसल, हरक सिंह रावत के देहरादून डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर कांग्रेस के विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विजयपाल सजवाण, राजकुमार, भुवन कापड़ी और लालचंद शर्मा पहुंचे। यूं तो हरक सिंह रावत से कांग्रेसियों की इस मुलाकात को सामान्य माना जा रहा है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हरक सिंह रावत कांग्रेस की कार्यप्रणाली से खुश नहीं हैं। इसीलिए वे पार्टी छोड़ने की स्थिति में हैं। बातचीत क्या हुई यह चर्चा का विषय बना हुआ है।


हरक के घर नेताओं का जमावड़ा, कहीं फिर से पार्टी छोड़ने की मंशा तो नहीं!


