शिवालिक नगर में महिला को सम्मोहित कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक दबोचा, तीन फरार

हरिद्वार। महिलाओं को सम्मोहित कर उन्हें ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। गिरोह के तीन सदस्य फरार बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपित के पास से 8.5 लाख रुपए मूल्य के दो सोने के कंगन व मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस फरार ठगों की तलाश में जुटी है।


जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में ठगों ने एक महिला सुमित्रा सोनी को सम्मोहित कर सोने के कंगन, चेन, कान के टॉप्स, पर्स व मोबाइल ठग लिए थे। इस संबंध में महिला के पुत्र आशुतोष सोनी पुत्र मदनलाल निवासी मकान संख्या पी 128, शिवालिक नगर, हरिद्वार द्वारा चार अज्ञात आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर 11 नवबंर को मुकदमा दर्ज कराया था।


इस संबंध में एसएसपी ने ठगों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खगाले। इसके साथ ही ठगी करने वालों की डिटेल भी खंगाली।


पुलिस ने आज चौकी प्रभारी गैस प्लांट उप निरीक्षक विकास रावत के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर आर्मी ग्राउंड शिवालिक नगर के कच्चे रास्ते से बाइक संख्या यूपी 19 पी 5569 पर सवार एक आरोपित को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर आरोपित के कब्जे से पुलिस ने दो कंगन बरामद किए। आरोपित कंगनों को बेचने के लिए ज्वालापुर जा रहा था।


पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता अब्दुल गफ्फार निवासी ग्राम शाहीपुर, थाना किठौर, जिला मेरठ उम्र 26 वर्ष बताया। बताया कि वह और उसके साथी दिलशाद उर्फ बॉबी निवासी ग्राम असीलपुर, थाना किठौर, मेरठ, मुजाहिद निवासी ग्राम असीलपुर, थाना किठौर, मेरठ व गुलजार निवासी ग्राम शादुल्लापुर, थाना किठौर, मेरठ दो मोटरसाइकिलों से हरिद्वार आए थे। शिवालिक नगर में एक महिला के साथ उन्होंने ठगी की थी। बताया कि बरामद जेवरों को मेरठ व मुजफ्फरनगर में बेचने की कोशिश की, परंतु बिल न होने के कारण सुनारों ने लेने से मना कर दिया। आज वह कंगन बेचने ज्वालापुर जा रहा था।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *