मंगलवार को योगनगरी ऋषिकेश को शर्मसार करते हुए उत्तर प्रदेश निवासी एक युवती से सामूहिक दुराचार का मामला सामने आया है। घटना वीरभद्र रेलवे स्टेशन की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडि़ता को मेडिकल के लिए एसपीएस राजकीय अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस घटना की जांच के लिए स्टेशन व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रामपुर की रहने वाली एक 23 वर्षीय युवती एक महीने पहले घर से हरिद्वार आ गई थी। जहां उसका बैग और मोबाइल चोरी हो गया था। जिसके बाद वह ऋषिकेश आ गई और ओशो धाम में रहने लगी। फिर किसी कारण से उसने ओशोधाम छोड़ दिया।
मंगलवार सुबह स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी चौकी प्रभारी बलवंत पंवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जीआरपी पुलिस के मुताबिक युवती बीते पांच दिनों से वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर ही रह रही थी। वहीं युवती के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। युवती के पिता रामपुर में एक आश्रम में काम करते हैं। पुलिस दुष्कर्म की पुष्टि के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे स्टेशन पर युवती से सामूहिक दुराचार


