हरिद्वार। एक कुत्ते के भौंकने मात्र से गजराज डरकर वापस जंगल की ओर लौट गया। यह कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी का एक बच्चा सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है। इसी दौरान हाथी के बच्चे को देखकर कुत्ते भौंकने लगे। उसके बाद हाथी का बच्चा डरकर वापस जंगल में चला गया।
वीडियो हरिद्वार के टिबड़ी फाटक के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में हाथी का बच्चा सड़क की ओर आने का प्रयास कर रहा है, जिसको देखकर कुत्ते भौंकने लगे। कुत्तों को देख हाथी का बच्चा भी चिल्लाया और वापस जंगल में चला गया। रेंजर डीपी नौडियाल ने बताया कि वीडियो हरिद्वार के टिबड़ी फाटक के पास सीपीयू कार्यालय के बाहर का है। हालांकि, वीडियो कब का है यह कहना मुश्किल है।


