नेताओं व कायर धर्मगुरुओं के कारण जिहादियों का शिकार बन रही बेटियांः नरसिंहानंद
दुमका में बेटी के कातिल की अकड़ हिन्दू समाज के मुंह पर तमाचाः अधीर कौशिक
हरिद्वार। दुमका झारखंड की हिन्दू बेटी की दुर्दांत हत्या को सम्पूर्ण मानवता पर कलंक मानते हुए हरिद्वार स्थित श्री परशुराम घाट पर लव जिहाद की विभीषिका पर एक दिवसीय उपवास पर शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि झूठे और धोखेबाज नेताओं व कायर धर्मगुरुओं के कारण आज हमारी बेटियां जिहादियों का शिकार बन चुकी हैं। अगर वो जिहादियों को मना करती हैं, तो अंकिता तोमर और निकिता की तरह मार दी जाती है। अगर जिहादियों की बात मान लेती हैं, तो उनकी लाश टुकड़े में या सूटकेस में मिलती है।
उन्होंने कहाकि जो हालात हैं उनको देखकर लगता है कि अब फिर वो ही समय आने वाला है जब हिन्दुआंे को मुसलमान लुटेरों के डर से बेटी को पैदा होते ही उसे मार कर जमीन में गाड़ना पड़ता था।। क्योंकि जिहादी किसी भी जवान हिन्दू लड़की को बर्बाद किये बिना नहीं छोड़ते थे।
उपवास पर श्री परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पण्डित अधीर कौशिक ने कहा कि दुमका में लव जिहाद के नाम पर जो हुआ वो सारी मानवता के लिये कलंक है। इसमें भी सबसे बुरी बात उस अपराधी की अकड़ है। पुलिस हिरासत में जैसे वो अपराधी हंस रहा था वो सारे हिन्दुओ के मुँह पर एक तमाचा है। वो अपराधी जानता है कि उसके इस कार्य के लिये उसकी कौम उसे हीरो के रूप में देखेगी और उसका हर तरह से साथ देगी।जमीयते उलेमा ए हिन्द उसका मुकदमा लड़ेगी और किसी हिन्दू को उसके विरुद्ध गवाही नहीं देने दिया जाएगा। उन्होंने कहाकि उसको भी उसी तरह जलाकर मारे जाने की सजा न्यायालय के द्वारा दी जानी चाहिये। इसके लिये संविधान में जो भी उचित संशोधन हो, वो किया जाना चाहिये। उपवास में डॉ उदिता त्यागी,आचार्य पवनकृष्ण शास्त्री, अवनीश त्यागी, मोहित चौहान तथा अन्य उपस्थित थे।