हरिद्वार। नाबालिग से दुष्कर्म करने और उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने के फरार आरोपित को बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक सिडकुल हरिद्वार निवासी पीडि़त के पिता ने अपने नाबालिक पुत्र के साथ आरोपित विशाल निवासी श्यामीवाला मंडावली बिजनौर उ.प्र. हाल सिडकुल हरिद्वार पर करीब 01 वर्ष पूर्व कुकर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर पिछले 01 वर्ष से अश्लील वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर ब्लेकमेल व परेशान करने के संबंध में थाना बहादराबाद में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
मामले के संज्ञान में आने पर एसएसपी ने आरोपित विशाल की गिरफ्तारी के आदेश जारी किये व उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
आरोपित विशाल उर्फ फुकरे की गिरफ्तारी के लिए गठित की गयी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित विशाल उर्फ फुकरे को आज सलेमपुर रोड सिडकुल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उसका चालान कर दिया है।