हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने उपभोक्ताओं से पैसे लेने के बाद रकम हड़प ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड शाखा कार्यालय निकट संत सेल्स आर्यनगर चौक के सहायक शाखा प्रबंधक सन्नी धीमान ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें बताया कि संजीत कुमार निवासी ग्राम तेल्लीवाला उर्फ शिवदासपुर थाना पिरान कलियर को ग्राहकों से ऋण के पैसों की वसूली के लिए नियुक्त किया गया था। उसने कंपनी के ऋणदाताओं से 31 मार्च 2019 को 32,665 की रकम एकत्र की। लेकिन कंपनी में ये रकम जमा नहीं कराई।
आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने पर उसने कुछ समय बाद पैसे जमा करने का समय मांगा। लेकिन रकम जमा नहीं कराई। एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।