हरिद्वार । कम से कम विद्युत कटौती के डीएम के निर्देशो का भी विद्युत विभाग कोई पालन नहीं कर रहा और जिलाधिकारी के निर्देशों को ताक पर रखते हुए लोगो को भरी गर्मी में जिसमे तापमान 40 डिग्री के पार जीने को मजबुर कर रहा है।
पिछले तीन दिनों से जहा एक ओर सूर्यदेव की तपिश लोगो को झुलसाए जा रही है, वहीं इंद्रदेव भी मानो रुष्ट हो और उस पर भी गर्मी से राहत में बाधा बना विद्युत विभाग बार बार की बिजली कटौती कर लोगो को भरी गर्मी में झुलसने पर विवश कर रहा है।
कुछ दिन पूर्व ही जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने विद्युत विभाग के अधिकारियों संग वार्ता कर निर्देश दिए थे कि गर्मी में लोगो को परेशानी ना उठानी पड़े इसके लिए कम से कम विद्युत कटौती की जाए। बावजूद इसके विद्युत विभाग पर जिलाधिकारी के निर्देशों का भी कोई असर नहीं । ज्वालापुर के कई क्षेत्रों में आंखमिचौली करती बिजली लोगो को परेशान किये जा रही है। क्षेत्रवासियों के साथ ही स्थानीय दुकानदाराें का कहना है कि विभाग दिन मेे एक बार बिजली बन्द कर दे लेकिन ये जो दिन में कई कई बार पावर कट किया जा था है इससे लोगो को भारी परेशानी हो रही है साथ है व्यापार पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है।