लोन दिलाने के नाम पर की दो लाख से अधिक की धोखाधड़ी

हरिद्वार। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत दस लाख का लोन दिलाने के नाम पर एक सिक्योरिटी गार्ड से 2.13 लाख रुपये की धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने सिडकुल थाने में दो महिलाओं के खिलाफ इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है।


जानकारी के अनुसार थान सिंह पुत्र काली चरन निवासी संत कृपाल नगर रावली महदूद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि मानसी गुप्ता नाम की एक महिला ने उसे फोन किया था। महिला ने उसे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के संबंध में जानकारी देते हुए दस लाख का लोन दिलाने की बात कही थी। महिला की बात पर विश्वास कर उसने अपने दस्तावेज उसे भेज दिए।

कुछ दिनों बाद फिर उसके पास शिवानी शर्मा नाम की महिला ने फोन किया। उसने खुद को बैंककर्मी बताते हुए लोन जल्द होने का भरोसा दिलाया। बताया कि लोन के नाम पर महिला ने थान सिंह से अलग-अलग किस्तों में करीब 2.13 लाख रुपये ऑन लाइन अपने खाते में ट्रांसफर करवाये। इसके बाद महिला ने फोन स्विच ऑफ कर लिया। पीडि़त को ना लोन मिला और ना ही उसके पैसे उन्होंने वापस किये। अपने साथ धोखाधड़ी होने का अहसास होने पर उन्होंने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *