हरिद्वार। धोखाधड़ी कर सामान को गंतव्य तक न पहुंचाने व फर्जी नंम्बर प्लेट का उपयोग कर सामान हड़प लेने के आरोपित को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम मक्खनपुर निवासी शाहदत राणा पुत्र महमूद ने 2 अगस्त 2023 को भगवानपुर पुलिस को तहरीर देकर ट्रक सं. एचआर 55 वी 7812 में फर्जी नम्बर प्लेट एमएच 04 जीआर 4878 लगाकर उसके तीन लाख रुपये के आम गन्तव्य स्थान तक न पहुंचाने व धोखाधडी कर आमों को हडप लेने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की गठित टीम की गई। करीब साल भर की मशक्कत के बाद पुलिस ने थाना जीवाजीगंज उज्जैन मध्य प्रदेश की मदद से वांछित आरोपित को उर्दुपुरा जीवाजीगंज जनपद उज्जैन मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का नाम व पता वैभव गहलोत पुत्र रविन्द्र गहलोत निवासी म.न. 17 गली न. 05 रस्सी गली उर्दुपुरा जीवाजीगंज जनपद उज्जैन मध्य प्रदेश बताया गया है। पुलिस आरोपित को हरिद्वार ले आई, जहां से उसका चालान कर दिया।


