रुड़की। प्रेमकुंज निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसके पति बीएसएफ में अरुणाचल प्रदेश में तैनात हैं। उनके पति के मोबाइल पर 10 दिन पहले एक फोन आया था। फोन करने वाले ने बताया था कि वह शेयर मार्केट से बोल रहा है। वह शेयर मार्केट में चार लाख रुपये लगाते है तो उन्हें 30 लाख रुपये मिलेंगे। उसकी बातों में आकर कर्मचारी ने अपनी पत्नी को यह बात बताई।
मुनाफे के लालच में महिला ने बताए गए बैंक खाता नंबर में चार लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। शेयर मार्केट के कर्मचारी ने बताया कि उन्हें कुछ औपचारिकता पूरी करने के लिए पांच लाख रुपये और डालने होंगे। इसके बाद महिला ने फिर से पांच लाख रुपये खाते में भेज दिए। इसके बाद कर्मचारी ने जीएसटी जमा कराने का झांसा देकर फिर से 11 लाख रुपये जमा करा लिए।
20 लाख रुपये जमा कराने के बाद वह फिर से और रुपये भेजने के लिए दबाव बनाने लगा। जब इन्होंने और रुपये भेजने से इंकार करते हुए अपनी रकम वापस मांगी तो उसने मना कर दिया। इसके बाद दंपती को अपने साथ ठगी का पता चला।
जवान की पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले को साइबर सेल में भेजा जाएगा। फोन नंबर की भी डिटेल निकलवाई जा रही है।


