हरिद्वार। जमीन के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक 08 सितंबर 24 को बालेश्वर पुत्र जम्मन निवासी ग्राम खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार ने भगवानपुर पुलिस को तहरीर देकर राहुल, मुकेश ने जमीन दिलाने के नाम पर वादी से 4,50,000/- रुपये की धनराशि धोखाधडी से हड़पने लेने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
जांच में प्रकाश में आये आरोपियों की तलाश में जुटी टीम ने मुखबिर की सूचना पर बिजेन्द्र व महफूज को ज्वालापुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कारवाही करते हुए दोनों का चालान कर दिया है।
आरोपियों के नाम पाते
बिजेन्द्र पुत्र ओम प्रकाश निवासी गण मौ कडच्छ बड़ी अम्बेडकर मूर्ति के पास ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
महफूज पुत्र याकूब निवासी मौ कैथवाडा ज्वालापुर जनपद हरिद्वार