हरिद्वार। बीते रविवार को सिडकुल स्थित हैवेल्स कंपनी से पंखों के ढक्कन चोरी करने व मोबाईल छीनने के मामले का खुसाला करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। सिडकुल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 17 अप्रैल को ऑटो चालक कुलदीप सिडकुल स्थित हैवेल्स कंपनी से पंखों के ढक्कन लेकर एआर कंपनी सिडकुल के लिए निकला था। रास्ते में इसने वाहन को रोककर वाहन में रखे बॉक्स में से तीन बॉक्स दूसरे वाहन में चढ़ा दिए। इसकी शिकायत सिडकुल थाने में की गई थी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की चोरी किया गया उक्त माल एक छोटे हाथी में है, जो टेंपो स्टैंड सिडकुल पर खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए माल समेत आरोपी चालक कुलदीप व संजीव निवासीगण सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

वहीं दूसरी ओर सिडकुल पुलिस ने दो मोबाईल चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया मोबाईल भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनेंों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर चालान कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिवशक्ति पुत्र जयकुमार निवासी कासिम खेड़ी रमाला, जिला बागपत, यूपी हाल निवासी रोशनाबाद सिडकुल ने गत 17 अप्रैल को दो बाइक सवारों द्वारा उसका मोबाईल छीनकर ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
आज वाहन चैकिंग के दौरान केविन केयर से सूर्यनगर कालोनी जाने वाली सड़क पर पुलिस को बाइक संख्या यूके 08 यू-3742 पर दो युवक आते दिखायी दिए। पुलिस ने उन्हें रांेकर उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी का मोबाईल बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपियो ंने अपने नाम शाहरूख उम्र 22 वर्ष पुत्र मुर्तजा निवासी मुकरपुर, थाना कलियर शरीफ, हरिद्वार व शादाब पुत्र अब्दुल निवासी इनाम साहेब रोड, कलियर, हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।