हाइवे पर हुई लूट में शामिल चार नकाबपोश बदमाश गिरफ्तार

दोस्त ही निकला लूट कांड का मास्टर माइंड
हरिद्वार।
राजमार्ग पर तमंचे के बल पर लूटकांड को अंजाम देने के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूट का सामान और तमंचा बरामद किया है। लूट कांड को पीडि़त के दोस्त ने ही अंजाम दिया था।


जानकारी के मुताबिक 20 अक्टूबर को रूड़की के कृष्णानगर निवासी विशांत सैनी ने थाना कलियर में तहरीर देकर बताया कि 30 सितम्बर को जब वह कम्पनी में डयूटी समाप्त कर अपने दोस्त के साथ मोटरसाईकिल से कोर इंजिनियरिंग कालेज से कलियर रोड रहमतपुर फलाईओवर से निर्माणधीन एक्सप्रेस से होते हुए गांव बाजूहेडी के पास तीन अज्ञात लडकांे ने उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर गाली गालौच करते हुए मारपीट की करने और आईफोन, सोने की चौन व अंगुठी और दोस्त से उसका मोबाईल व कुछ रूपये छीनकर लेने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।


मुकदमा दर्ज करने के बाद थाना कलियर पुलिस ने लूट कांड के खुलासे के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया।


गठित टीम ने विभिन्न स्तर से सबूत और घटना में शामिल अज्ञात बदमाशों के सुराग जुटाते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। जुटाए गए साक्ष्यों से पीडि़त विशांत सैनी के दोस्त सुनील कुमार की भूमिका संदिग्ध नजर आई। जिस आधार पर टीम ने मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन 6 लाईन नहर पटरी के पास से सुनील कुमार सहित चार संदिग्धों को लूटी हुई सम्पत्ति व लूट में प्रयोग किये गये तमंचे के साथ धर दबोचा।


पुलिस पूछताछ में एक आरोपित अंकुर कुमार ने बताया कि वह और विशान्त सैनी दोनों एक साथ पंतजली में काम करते थे, जहां से अंकुर की नौकरी छूट गयी थी। उसे पता था कि विशान्त गले में सोने चैन व हाथ में सोने की अंगुठी पहनता और मंहगा मोबाईल फोन रखता है। इस वजह से अंकुर ने सुनील कुमार को वारदात में शामिल हो मुनाफा कमाने का लालच दे अन्य के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते अंकुर सैनी निवासी ग्राम मेहवडखुर्द नॉगल थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 24 वर्ष, कन्हैया सैनी निवासी मेहवडखुर्द उर्फ नॉगल थाना पिरान कलियर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष, मनोज कुमार निवासी पिरान कलियर थाना पिरान कलियर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष व सुनील कुमार निवासी मेहवडखुर्द उर्फ नॉगल थाना पिरान कलियर हरिद्वार उम्र 38 वर्ष बताए। जबकि एक आरोपित अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *