मिनी बैंक संचालक से लूट को अंजाम देने वाले चार गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

हरिद्वार। पंजाब नेशनल बैंक के मिनी बैंक के संचालक से लूट की घटना को अंजाम देने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस, लूट की रकम व दो बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया है।


विदित हो कि 14 अक्टूबर की शाम को मिनी बैंक के मैनेजर विनोद कुमार पुत्र स्व. हुकुम सिंह चौहान निवासी अत्मलपुर बौंगला हरिद्वार अपने घर पुराना पथरी पावर हाउस से नहर पटरी होते हुये जा रहा था। तभी पुराना बिजली घर कावड पटरी के पास बहादराबाद में अज्ञात मोटर साईकिल सवारों ने उससे तमंचे की नोक पर पैसों और अन्य दस्तावेजांे से भरे बेग को लूट लिया था। विवेचना के दौरान दस्तावेजों के मुताबिक 55000 की लूट होना प्रकाश में आया था।


घटना का बहादराबाद थाने में खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के नेतृत्व में थाना और एसओजी की 4 टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल के आसपास मार्गों पर लगे करीब 400 सीसीटीवी कैमरांे की जांच की गई। सीसीटीवी में उक्त घटना में 2 मोटर साईकिलांे पर 4 लोगांे द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आई। एसओजी टीम द्वारा सर्विलांस की सहायता ली गई। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। 27 अक्टूबर को लूट की घटना करने वाले आरोपियों के दो मोटर साईकिलों पर सवार होकर कलियर की ओर से बहादराबाद आने की मुखबिर से सूचना मिली। आरोपी फिर से किसी घटना को अन्जाम देने की फिराक मंे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और कावंड़ पटरी मार्ग की तरफ से पॉवर हॉऊस की ओर 02 मोटर साईकिलों पर 04 व्यक्ति आते दिखाये दिये। उन्हंे रुकने का इशारा करने पर वे वापस जाने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों लोगों को पकड़ लिया।


पकड़े जाने पर पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अक्षय पंडित उम्र 24 वर्ष पुत्र कृष्ण शर्मा निवासी इन्दिरा कॉलोनी ओझा वाली गली संजय मॉडल स्कूल के पास थाना कोतवाली सदर जनपद सहारनपुर, अंकित कुमार उम्र 23 वर्ष पुत्र पाला निवासी ग्राम सन्तागढ़ शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात सहारनपुर, मोनू कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र हरवीर सिंह निवासी रानीपुर बाहदी थाना नकुड़ सहारनपुर उप्र हाल किरायेदार सहदेव मलिक पुत्र ओम प्रकाश निवासी इन्दिरा कॉलोनी पेपर मिल रोड़ थाना कोतवाली सदर सहारनपुर उप्र व सूरज उम्र0 19 वर्ष पुत्र सहदेव मलिक निवासी इन्दिरा कॉलोनी पेपर मिल रोड़ थाना कोतवाली सदर जनपद सहरारनपुर उप्र बताए।


आरोपी अक्षय व अंकित पूर्व में सदर कोतवाली सहारनपुर से जेल जा चुके हैं। वही पर इन दोनों द्वारा घटना की योजना बनाई थी। अक्षय के मोहल्ले के ही रहने वाले मोनू और सूरज भी इनके अपराध में शामिल हो गये। इन लोगों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि इस घटना से करीब 1 माह पूर्व इन चारों ने इसके लिए रेकी की थी। लूट करने के बाद सभी आरोपियों ने सहारनपुर पहंुचकर आपस मंे लूटे हुये पैसे बांट लिये।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाइक, 2 तमंचे, 4 जिन्दा कारतूस 44200 रुपये नगद व दस्तावेज, बैग बरामद किया है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस ने सभी को चालान कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *