हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने एक फैक्ट्री से लाखों रुपए का पीतल उड़ाने वाले 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
सिडकुल क्षेत्र के सलेमपुर महसूद में स्थित प्रिंस पाइप एंड फाइटिंग के प्रबंधक चंद्र शेखर वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी फैक्ट्री से करीब सवा लाख रुपए कीमत का पीतल चोरी हो गया है। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर डेंसो चौक के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी नेे अंकेश, दीपक एवं रवि कुमार की मदद से चोरी को अंजाम देना बताया। जिसके बाद पुलिस ने अन्य तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया। पुलिस ने सभी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।

फैक्ट्री से चुराया था लाखों का पीतल, चार गिरफ्तार लाखों का सामान बरामद

