तमंचे के बल पर दिया था लूट की घटना को अंजाम, चार आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार। लूट की घटना को तमंचे के बल पर अंजाम देने के चार आरोपितो को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से तमंचा, नगदी व अन्य सामान बरामद किया है।


जानकारी के मुताबिक रूड़की कोतवाली में बीते रोज अभिषेक पुत्र टेकराम निवासी सहारनपुर ने तहरीर देकर 09 मार्च को को अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा उसकी बाइक, व मोबाइल, 4000 रुपये नगद व 1001 रुपये यूपीआई के माध्यम से तमंचे के बल पर लूटकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।


पुलिस ने तत्काल कार्यवाही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके आधार पर पुलिस ने चार आरोपितों को सोनाली पार्क बीट वाली नहर पटरी गुमटी के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटी गई बाइक, मोबाइल, घडी, नगदीे व एक तमंचा बरामद किया।


पकड़े गए आरोपितों के नाम पत अमन कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी नगला एहमाद थाना मंगलौर, विकास उम्र 25 वर्ष निवासी हरिजन बस्ती रविदास मन्दिर के पास ढण्डेरा कोतवाली रूडकी, कालूराम उम्र 20 वर्ष निवासी तेजापल प्रधान के घर के पीछे ग्राम ढण्डेरा रूडकी व 4. आशुतोष उर्फ आशु उम्र 20 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास ढण्डेरा रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *