हरिद्वार। बीती रविवार देर कनखल थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा पूर्व छात्र नेता एवं एडवोकेट अमरदीप चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की खबर से शहर में सनसनी मची हुई है। हत्या की वजह पैसों के लेनदेन को बताया जा रहा है। पुलिस हत्यारोपियों की धरपकड़ मेे जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि रविवार देर रात जगजीतपुर फुटबॉल ग्राउंड के पास रहने वाले अमरदीप चौधरी को प्रॉपर्टी के कारोबार में उसके साझेदार राजकुमार मलिक ने फोन कर ओलिविया स्कूल के पास स्थित अपने घर बुलाया था। अमरदीप अपने दोस्त सोनू राठी के साथ राजकुमार के घर पहुंचे। वहां राजकुमार के दोनों बेटे भी मौजूद थे।यहां किसी बात को लेकर अमरदीप और राजकुमार के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच राजकुमार के बेटे मनदीप और हर्षदीप ने तमंचे से अमरदीप पर फायरिंग कर दी। पहले गोली उसकी कमर में लगी। इसके बाद आरोपियों ने सिर से सटाकर दो बार गोली चलाई जिससे अमरदीप की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने सोनू राठी पर भी फायर कर दिया दिया।लेकिन सोनू किसी तरह वहां से बचकर निकल गया। उसने तत्काल अमरदीप के भाई बादल चौधरी को फोन पर घटना की जानकारी दी। बादल चौधरी भी तुरंत मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर भी फायर कर दिया। लेकिन वह हमले मेे बच गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
बता दें कि अमरदीप पूर्व मेे गुरुकुल विश्वविद्यालय मे छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहा था। इसके साथ ही वह भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष भी रह चुका है और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुआ था। अमरदीप पर हरिद्वार जिले में मारपीट समेत कई मुकदमे दर्ज थे।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस और एसओजी की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।