देहरादून। बीजेपी के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने देहरादून स्थित कांग्रेस भवन पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के कई निहितार्थ निकले जा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि राजकुमार जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते है।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह पूर्व भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल अचानक देहरादून आए और कांग्रेस भवन पहुंचकर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे बातचीत चली। बता दें कि राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर से बीजेपी के विधायक रह चुके है। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं जब राजकुमार विपक्षी खेमे के किसी नेता से गुफ्तगू करते दिखे,पिछले वर्ष भी उनकी नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी थी।


