विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर के ग्राम शाहपुर शीतला खेड़ा स्थित श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन शाहपुर की ओर से सर्दी से बचाव के लिए गरीबों व जरूरतमंदों को 500 कंबल वितरित किए गए। अखाड़े के कोठारी महंत जयेंद्र मुनि एवं कारोबारी महंत बलवंत दास के सान्निध्य में यह सेवा कार्य सम्पन्न हुआ, जिसमें शाहपुर, धारीवाल, रानीमाजरा, टिकोला सहित आसपास के ग्रामों के जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल दिए गए।
महंतों ने सभी ग्रामवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह सेवा परंपरा लगभग 20 वर्षों से निरंतर चली आ रही है। इस पुनीत कार्य में श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन निर्वाण का विशेष योगदान रहा है, जो समय-समय पर समाजहित में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। कार्यक्रम के दौरान सभी आगंतुकों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था भी की गई।
इस अवसर पर कानूनगो बिजेंद्र गिरी, पूर्व प्रधान रोहिताश सिंह, जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह, रामकुमार खरड़, नरेंद्र ढौंडियाल, मास्टर करण सिंह, विनोद रयाल, बैंक मैनेजर अमरीश चौधरी, जरनैल सिंह सहित बड़ी संख्या में सेवकगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम से क्षेत्र में सामाजिक समरसता और सेवा भावना का संदेश प्रसारित हुआ।


