गंगा का जलस्तर बढ़ने से हरिद्वार के NHAI प्लांट में घुसा पानी

हरिद्वार कैंप में गंगा इस समय अपने रौद्र रूप में बह रही है। इसके कारण बैरागी कैंप में बनाए गए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के प्लांट में पानी भर गया है। लगभग 200 लोगों के प्लांट के अंदर फंसे होने का बताया जा रहा है।जेसीबी के जरिए फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं।

दरअसल पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश हो रही है।अलकनंदा और भागीरथी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से पार है। देवप्रयाग में दोनों नदियों के मिलने के बाद गंगा में अथाह जल प्रवाहित हो रहा है।इस कारण व्यासी से नीचे ऋषिकेश, और हरिद्वार में भी जलभराव हो गया है।प्लांट से निकलकर आए कुछ लोगों ने बताया कि अचानक प्लांट के अंदर पानी भर गया था।इस कारण काफी लोग प्लांट में ही फंसे हुए हैं।प्रशासन को कॉल करके जानकारी दी गई है।प्रशासनिक मदद मौके पर पहुंच चुकी है।मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *