हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार की मर्यादाओं को ताक पर रखकर यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों से अनैतिक कार्य के लिए उकसाने व पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ रही पांच महिलाओं को किया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी महिलाओं का पुलिस ने चालान कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो- रिक्शा चालक व यात्रियों से रुपयों के लेन-देन को लेकर आपस में बहस व धक्का मुक्की कर शांति भंग कर रही पांच महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि ये महिलाएं यात्रियों को अनैतिक कार्य के लिए उकसा रही थी और उन्हें अपने साथ चलने के लिए गलत इशारे भी कर रही थी। जिसको लेकर ये महिलाएं आपस में ही उलझ बैठी।
हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी कई बार रेलवे स्टेशन के परिसर व बाहर इस तरह की हरकतें करते आरोपी महिलाएं पकड़ी गई हैं। पकड़ी गई महिलाएं 30 से 40 साल की है और सभी कनखल, हरिद्वार व ज्वालापुर क्षेत्र की बताई जा रही है। आरोपी महिलाओ का धारा 170 के तहत चालान कर दिया गया है।