सेनेटरी की दुकान में चोरी के मामले में पांच महिलाओं को दून यूनिवर्सिटी के पास से गिरफ्तार किया है। मौके पर महिलाओं के कब्जे से ढाई लाख रुपए कीमत की सेनेटरी का सामान भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार हुई चार महिलाओं के खिलाफ अन्य थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी ने चारों महिलाओं के खिलाफ गैंगस्टर लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
बता दें कि हरिद्वार बाईपास रोड विष्णु विहार निवासी निकेत वैश्य ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी हरिद्वार बाईपास रोड रिस्पना फ्लाईओवर के नीचे सेनेटरी की दुकान है। जहां बीती 20 अगस्त की रात को अज्ञात चोरों ने सेनेटरी का सामान चोरी कर लिया। पीडि़त की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना नेहरू कालोनी की ओर से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
पुलिस की टीम ने घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले और घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई। इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 5 महिला आरोपियों शांति देवी, गुडि़या, मीना देवी, पूजा और फूल कुमारी को दून यूनिवर्सिटी के पास से दबोच लिया। उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।
देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सभी महिलाएं मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं। जो वर्तमान में कांवली रोड और उसके आसपास के क्षेत्र में रहती हैं। सभी कूड़ा बीनने का काम करती हैं और शहर के विभिन्न स्थानों पर कूड़ा बीनने के बहाने दुकानों व मकानों की रेकी कर थी। फिर दुकान के बाहर रखा हुआ सामान चोरी कर लेती थी। चोरी के सामान को उन्होंने पास में ही झाडियों में छुपाकर रख दिया था। उन्होंने बताया कि शांति देवी, मीना देवी और पूजा के खिलाफ थाना प्रेमनगर और नेहरु कॉलोनी में मुकदमा पंजीकृत है। जबकि, फूल कुमारी के खिलाफ थाना कोतवाली नगर और थाना नेहरू कालोनी में केस दर्ज है। चारों के खिलाफ गैंगस्टर लगाई गई है।