हरिद्वार। ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस ने गंगा घाट में बर्थडे पार्टी मनाते व हुड़दंग मचाने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी का शांति भंग में चालान किया है।
शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि बीती रात कुछ युवक गंगा घाट पर केक काटकर बर्थडे मना रहे थे। इसके बाद युवकों ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। हुडदंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम कमल पुत्र प्रेमचंद, संदीप पुत्र रामकुमार, दीपक पुत्र हरिराम, रुप पांडे पुत्र शैलेंद्र निवासीगण बल्लभगढ़ फरीदाबाद, हरियाणा और विकास पांडे पुत्र अजय पांडे निवासी शास्त्री नगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार बताया।

गंगा घाटों पर हुडदंग मनाने वालें पांच गिरफ्तार


