विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर ले जाए जा रहे सजायाफ्ता अपराधी भी सुरक्षित नहीं हैं। बुधवार को लक्सर में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने पुलिस वैन पर हमला कर एक सजायाफ्ता अपराधी को गोली मार दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, घायल अपराधी का नाम विनय त्यागी है, जिस पर कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आज उसकी लक्सर न्यायालय में पेशी थी। पुलिस जब उसे वाहन से लक्सर कोर्ट लेकर जा रही थी, तभी लक्सर ओवरब्रिज पर जाम लगा हुआ था। इसी जाम का फायदा उठाते हुए अज्ञात बदमाशों ने अचानक पुलिस वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में विनय त्यागी को दो गोलियां लगीं।
गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल आरोपी को लक्सर सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, बदमाश भीड़ और जाम का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने तत्काल जिलेभर में नाकाबंदी और सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि पेशी पर ले जाए जा रहे एक अपराधी पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है। घायल को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं और जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी साफ कर दिया है कि लक्सर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।


