विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि तीन बाइकों पर नौ लोग सवार होकर आए थे, जो मोहल्ले में कई राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गनीमत रही की गोली किसी को लगी नहीं।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बीती देर रात को लक्सर के सिमली मोहल्ले के वार्ड नंबर दो और तीन में लोग अपने घरों में बैठे हुए थे। तभी मोहल्ले के लोगों को अचानक कई राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनाई। गोलियों की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग अपने घरों से बाहर आए तो देखा की तीन बाइकों पर नौ लोग सवार होकर हवाई फायरिंग करते हुए वहां से निकल गए।
इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। स्थानीय लोगों की माने तो करीब छह राउंड फायरिंग हुई है। वहीं एक व्यक्ति ने बताया है कि बाइक सवार बदमाशों से पहले तो एक दो राउंड ही फायरिंग की थी, लेकिन बाद में जब लोगों ने विरोध किया तो उन्होंने कई और राउंड फायरिंग करने के साथ ही शोर मचाते हुए वहां से चले गए।
पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से मामले की जानकारी लेकर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में लिया। एसआई नवीन चौहान ने बताया कि आसपास के लोगों से जानकारी ली जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।