हरिद्वार। सोमवार को उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में तीन बाइक सवार युवकों ने एक युवक को सरेआम गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। वारदात से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती घायल युवक को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक की पहचान अरुण रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। घायल होटल कारोबारी बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने एक युवक को उस समय गोली मार दी जब वह कैलाश गली के बाहर आइसक्रीम खा रहा था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। अचानक गोली की आवाज से लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आसपास के लोग घायल युवक को अस्पताल ले गए। घायल को हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
अचानक हुए गोलीकांड से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि हमलावर संख्या में तीन थे। हालांकि हमलावरों ने किस कारण घटना को अंजाम दिया और वह कौन लोग थे, इन सब सवालों की पुलिस तलाश कर रही हैं। बहरहाल युवक को घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों से हमलावरों की पहचान में जुटी है।