शुक्रवार को आग लगने से पंचायत घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। पौड़ी जिले के दूरस्थ क्षेत्र नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नाला के पंचायत घर में अचानक आग लगने से गांव में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते पंचायत घर आग की लपटों से घिर गया था। पंचायत घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने आग की हुई क्षति का आकलन 2 लाख रुपये बताया है।
धुमाकोट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नाला गांव के सामुदायिक पंचायत घर में अचानक आग लग गई थी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पंचायत घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी ने बताया कि अचानक लगी आग से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई थी। आग की सूचना आसपास के गांवों तक पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से आग पर काबू पाने की कोशिश की।
मीनाक्षी देवी ने बताया कि ग्रामीणों ने घरों व स्टैंडपोस्टों से पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास किया। मगर आग इतनी तेज थी कि ग्रामीणों की कोशिश नाकाफी साबित हुई। ग्रामीणों ने आग की सूचना पटघ््टी पटवारी और ब्लॉक प्रशासन को दी। तहसीलदार धुमाकोट आनंदपाल ने बताया कि गुरुवार रात को पंचायत घर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आग लगने का कारण प्रथम दृष्यता मानवीय भूल हो सकती है। राजस्व उप निरीक्षक विवेक रावत ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया। उन्होंने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि सामुदायिक पंचायत घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि आग से पंचायत घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी पौड़ी को सौंपी जा रही है।

पंचायत घर में अचानक लगी आग, सामान जलकर हुआ राख


