विनोद धीमान
हरिद्वार। ऊर्जा निगम की टीम ने पथरी क्षेत्र के गांव दुर्गागढ़ और फूलगढ़ में बिजली चोरी के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करते हुए 22 लोगों को कनेक्शन काट दिए और तीन लोगों को अवैध रूप से विद्युत उपयोग करते हुए पकड़ लिया। ऊर्जा निगम के अधिकारियों द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ पथरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

ऊर्जा निगम की टीम क्षेत्र में लगातार बिजली चोरी और विद्युत बिल बकायादारों के खिलाफ अभियान चला रही है। शुक्रवार को भट्टीपुर विद्युत उपखंड अधिकारी सचिन सचदेवा और अवर अभियंता पवन सक्सेना के नेतृत्व में टीम दुर्गागढ़ और फूलगढ़ गांव में बकायादारों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान टीम ने तीन लोगों मुस्सदी पुत्र विरम (दुर्गागढ़), देवेंद्र पुत्र सतपाल (दुर्गागढ़) और अजब सिंह पुत्र सतपाल (फूलगढ़) घरों में केबल में कट लगाकर बिजली चोरी किए जाने का खुलासा किया।
टीम ने मौके से अवैध केबल जब्त कर ली। भट्टीपुर विद्युत उपखंड अधिकारी सचिन सचदेवा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मुस्सदी पुत्र विरम (दुर्गागढ़), देवेंद्र पुत्र सतपाल (दुर्गागढ़) और अजब सिंह पुत्र सतपाल (फूलगढ़) के घरों से बिजली चोरी पकड़ी गई है। तीनों के खिलाफ पथरी थाना में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


