हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित जुर्स कंट्री के पीछे लीची के बाग पर आरी चलने के मामले में जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह ने सख्त रूख अपनाते हुए उद्यान निरीक्षक की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने बाग स्वामियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विदित हो की शनिवार को हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर बनी सोसायटी जुर्स कंट्री के पीछे लीची के बाग से हरे भरे पेड़ काट दिए गए। कुछ पेड़ों की अनुमति की आड़ में पूरे बाग का सफाया कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर हरेभरे पेड़ों का कटान होने का मामला उछलने पर जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह ने तुरंत संज्ञान लिया, जिसके बाद उद्यान विभाग हरकत में आया। आनन फानन में उद्यान निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई, तब सामने आया कि अनुमति से कही ज्यादा पेड़ों पर आरी चलाई गई है।
उद्यान निरीक्षक पवन चौहान ने इस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पहुंचकर बाग स्वामी राजकुमार मित्तल, यश देव मित्तल और अश्वनी कुमार के खिलाफ पेड़ों का अवैध कटान करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि उन्होंने पेड़ों को काटकर जेसीबी से उनकी जड़ निकालकर गड्ढों को पाट दिया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।