बिलों की वसूली करने गए जेई संग मारपीट

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कर्मचारियों का कोतवाली में धरना


विनोद धीमान

हरिद्वार। बीते रोज लक्सर के मोहम्मदपुर गांव में विद्युत विभाग के जेई रामकुमार के साथ उस समय ग्रामीणों द्वारा मारपीट की गई, जब विद्युत विभाग की टीम गांव में बिजली के बकाया बिलों की वसूली करने गई थी। जेई रामकुमार ने इस घटना की शिकायत लक्सर कोतवाली में दर्ज कराई है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कोतवाली पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि विभाग के किसी भी कर्मचारी के साथ बदसलूकी व मारपीट बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी जब तक पुलिस जेई रामकुमार साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती तब तक विभाग के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन कोतवाली जारी रहेगा।


उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विद्युत विभाग की टीम के साथ एक व्यक्ति द्वारा मारपीट की जा रही है। बताया जा रहा है कि लक्सर विद्युत विभाग के अवर अभियंता राम कुमार अपने कर्मचारियों के साथ लक्सर क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुजुर्ग में विद्युत बिल वसूली के लिए गए थे। इस दौरान कृष्ण पाल का कनेक्शन काट दिया। बताया जा रहा है कि कृष्ण पाल पर विद्युत विभाग का 243942 का बिल बकाया चल रहा था। विद्युत विभाग के कर्मचारियों का आरोप है कि इस दौरान गांव के आशीष, राजवीर, ब्रजवीर, मनोज, अनीस आदि लोगों ने उन्हें घेर लिया और कृष्ण पाल ने कनेक्शन जोड़ने की बात को कहते हुए अवर अभियंता रामकुमार को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


मामले में अवर अभियंता रामकुमार ने अपने सहायक कर्मियों के साथ कोतवाली पहुंचकर उपरोक्त लोगों के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट करने के संबंध में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं अवर अभियंता रामकुमार के साथ हुई मारपीट के मामले की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को विद्युत विभाग उपखंड अधिकारी लक्सर अमी चंद ने क्षेत्र के अभियंताओं और कर्मचारियों के साथ कोतवाली में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।


इस दौरान उपखंड अधिकारी अमी चंद ने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होता तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहाकि पुलिस प्रशासन यदि पुलिस आरोपी को आज गिरफ्तार नहीं कर पाता है तो शनिवार से सभी कर्मचारी वर्क डाउन कर हड़ताल पर बैठ जाएंगे।


उन्होंने कहा कि यह पहला मामला नहीं है। बसेड़ी खादर में भी पहले कर्मचारियों के ऊपर लोहे की रोड से वार किया गया था, जिसमें पुलिस पुलिस आज तक आरोपी को नहीं गिरफ्तार कर पाई है। दूसरा मामला 2 दिन पहले सुल्तानपुर का है, जहां पर अवर अभियंता पवन सक्सेना गन्ने की चर्खियों में बिल वसूली करने गए थे। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ धक्का मुक्की की थी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। तीसरा मामला मोहम्मदपुर बुजुर्ग में हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *