हरिद्वार। शुक्रवार की सुबह राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में एक घायल गुलदार मिलने से हड़कंप मच गया। गुलदार घायल अवस्था में नियमित गश्त पर जा रहे वन कर्मियों को चीला पॉवर हाउस के पीछे पड़ा मिला। मौके पर पंहुचे वन कर्मियों ने गुलदार को तत्काल मौके पर डॉक्टरों की टीम को बुलाया। मौके पर पहुंचे चिकित्सकों ने गम्भीर अवस्था में घायल गुलादार का इलाज शुरू किया। मगर इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक मादा गुलादार थी, जिसकी उम्र तीन से चार वर्ष के बीच है।
राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज के रेंज अधिकारी ने बताया कि संभवता प्रारंभिक निरीक्षण में लगता है कि टाइगर से भिड़ंत होने के कारण ही यह घायल हुए थी। डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।