एक दुकान से लाखों रुपए की चोरी की घटना में कर्मचारी से पूछताछ करने पहुंची किच्छा कोतवाली पुलिस के हाथ पांव तब फूल गए, जब युवक ने ट्रायल रूम में घुस कर अपना गला रेत लिया। आनन फानन में पुलिस ने दुकानदारों के साथ मिलकर उसे किच्छा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रुद्रपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
किच्छा कोतवाली क्षेत्र में चोरी के एक मामले की जांच के दौरान पूछताछ के लिए पुलिस टीम जब युवक के पास पहुंची तो युवक ने खुद को दुकान के ट्रायल रूम में बंद कर आत्मघाती कदम उठा लिया, लेकिन समय रहते पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। दरअसल शुक्रवार रात किच्छा कोतवाली क्षेत्र स्थित बाजार में महेंद्र जनरल स्टोर व एक शोरूम से करीब साढ़े चार लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई थी।
मामले की जांच में पुलिस दुकान में कार्य करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर रही थी। सोमवार दोपहर पुलिस जब दुकान पहुंची तो एक कर्मचारी घबरा गया। हिरासत में लिए जाने के डर से उसने दुकान के ट्रायल रूम में जाकर अंदर से कुंडी लगा ली। कुछ ही देर में जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पुलिस ने बिना देर किए दरवाजा तोड़ दिया। अंदर खून से लथपथ युवक को देखकर पुलिस ने तुरंत स्थानीय दुकानदारों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया।
जहां युवक की स्थिति सामान्य बनी हुई है। युवक पर दुकान में रखी नकदी पर हाथ साफ करने का शक था। युवक को डर था कि पुलिस उसे चोरी के मामले में गिरफ्तार कर सकती है। सीओ भूपेंद्र धौनी ने बताया कि दुकान में हुई चोरी के मामले में किच्छा कोतवाली की टीम दुकान में काम करने वाले कर्मचारी से पूछताछ करने के लिए गई हुई थी। इस दौरान उसने गिरफ्तारी की डर से अपना गला रेत दिया। घायल युवक का इलाज किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है।


