हरिद्वार। बाघम्बरी गद्दी के श्रीमहंत ब्रह्मलीन नरेन्द्र गिरि की मौत के पीछे कोई बड़ा रहस्य अवश्य रहा है। जो शायद ही अब बाहर आ सके। नरेन्द्र गिरि और संदीप के बीच हुए विवाद का बनाया हुआ ऑडियो सामने तो गया। उस ऑडियो को किसने किसे भेजा और उसको लेकर कैसे दवाब बनाने की रणनीति अमल में लायी गयी इसका भी खुलासा हो गया है।
बड़ी बात यह कि दोनांे के बीच जो विवाद हुआ और उसमें किए गए सनसनी खेज खुलासे पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। नरेन्द्र गिरि से झगड़े के दौरान जो आरोप लगाए गए या फिर नरेन्द्र गिरि के कारनामों की पोल पट्टी खोल गयी, आखिर वे क्या आरोप थे। क्या राज था यह अभी तक सार्वजनिक नहीं हो पाया है। सूत्र बताते हैं कि सीबीआई ने कोर्ट में पेश की गयी चार्ज सीट में इसका जिक्र किया है, किन्तु उसमें लगे आरोप क्या थे, उन आरोप को सुनने के बाद नरेन्द्र गिरि को वह ऑडियो क्यों भेजा गया, इसको देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोप बड़े और सनसनी फैलाने वाले रहे होंगे। जिसकी जांच की जानी चाहिए थी। कहीं ऐसा तो नहीं आरोप लगने के बाद सत्यता सामने आने का भय नरेन्द्र गिरि को मौत की राह पर ले गया हो। संतों का कहना है कि जिस किसी ऑडियों की बात सामने आ रही है, उसमें लगे आरोपों की भी जांच होनी चाहिए। आखिर वे राज क्या थे, जिससे नरेन्द्र गिरि को ऐसा कदम उठाना पड़ा।