रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के भंगेड़ी गांव निवासी एक छात्र बहादराबाद क्षेत्र स्थित एक कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। छात्र का दो साल से सहारनपुर निवासी रिश्तेदारी में एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। छात्र की उम्र 19 साल है, जबकि युवती 25 साल की है। छात्र ने युवती से शादी करने की बात कही तो उन्होंने इनकार कर दिया।
इस बात से छात्र इतना गुस्सा हुआ कि उसने कॉलेज जाना बंद कर दिया। मां ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ। इस बात से नाराज हुए पिता ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। । छात्र ने पुलिस को तहरीर देकर मां और पिता पर पिटाई करने और उसकी मर्जी से शादी नहीं करवाने की शिकायत पुलिस से की है।
शिकायत सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। इस मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान ने बताया कि छात्र के पिता भी उसकी जिद पूरी करने को तैयार नहीं है। छात्र भी अपनी जिद पर अड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल छात्र को समझा बुझाकर घर भेज दिया गया है।मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।